सामान्यता, वशीकरण का उपयोग किसी को भी अपने वश में करने के लिए किया जाता है। जिस किसी पर वशीकरण किया जाता है वो पूरी तरह आपके वश में हो जाता है। फिर आप जो चाहे वो काम करवा सकते है।
वैसे वशीकरण मंत्र तंत्र से किसी का खोया प्यार, किसी का प्यार पाना और अन्य काम के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। यहां पर दुश्मन को वश में करने के उपाय बताये है।
अगर आप किसी भी प्रकार की समस्या से गुजर रहे हो या आप दुश्मन से तंग आ गए हो और उसको वश में करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए वशीकरण विधि से आसानी से अपने दुश्मन को वश में कर सकते हो।
मंत्र
ॐ अघोरे अघोरे कर्म कराले हुं फट स्वाहा | नेत्रमाया वौषट | ॐ फट स्वाहा | अस्त्राय फट स्वाहा |
जिस किसी शत्रु से आप परेशान है या आप उसे वश में करना चाहते हो तो उस इंसान के बायें पैर की मिट्टी को सोमवार या रविवार को लाए | फिर उस मिटटी को कागज में रखकर पुड़िया बनाये | अब एक काला कपड़ा ले और उस पुड़िया पर डाल दे और उस शत्रु का नाम लिखे | पुड़िया को अपने सामने रख कर व्याघ्रचर्म पर बैठकर स्फटिक की माला से इस मंत्र से का जाप करे | इससे आपका शत्रु मित्र बन जायेगा | वह आपकी बात का समर्थन करेगा और आपके विरुद्ध बोल नहीं पायेगा | और ना ही कोई हानि पहुचायेगा।
शत्रु यदि कोई स्त्री है तो उसे वशीभूत कर उसकी शुत्रुता को खत्म करने के लिए लाल चंदन, सिंदूर, कंगनी, छोटी इलायची, ककड़सिंगी आदि से धूप या हवन-समाग्री बनाएं। इससे उस स्त्री शत्रु के नाम से प्रतिदिन धूप जलाने से कुछ ही दिनों में वो शत्रुता भुला कर आपकी मित्र बन जाएगी।