जैसा कि हम सभी जानते है कि भगवान शिव की उपासना करने का समय शाम यानी कि संध्याकाल, धरधरी का समय और प्रदोष काल है। अगर हम बात करे भगवान शिव के दिन की तो सोमवार है और तिथि त्रयोदशी है। वैसे तो हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि कहते है। इसका मतलब यह है कि वर्ष में करीबन 12 शिवरात्रि होती है। फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी पर पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है।
Like and Share our Facebook Page.