आजकल के नोजवान कई समस्या से गुजरते है जैसे – पढाई, अच्छी नौकरी, और शादी। लेकिन शादी की बात आते ही कई और अन्य समस्या सामने आ जाती है। जैसे प्रेम विवाह।
आजकल के युवक युवतिया प्रेम विवाह तो करना चाहते है लेकिन समाज के संयम और जात पात के कई नियम प्रेम विवाह में अड़चन बन जाते है।
यही कारण है की कई प्रेम विवाह के लिए युवक युवती कई परेशानियों से गुजर रहे है। अगर आप भी प्रेम विवाह करना चाहते है लेकिन किसी भी प्रकार की समस्या से उलझ हुए है तो यहां पर मंत्र टोटके दिए गए है जो आपको प्रेम विवाह करने में सहायता करेगा।
उपाय/ टोटके
रविवार के दिन एक पीला कपड़ा लें. इस कपड़े में 7 डल्ली गुड़, 7 सुपारियाँ, 7 पीले फूल, 7 गांठें हल्दी की, 70 सेंटीमीटर पीला कपड़ा और 70 ग्राम चने की दाल लें। इसके अलावा 7 पीले सिक्के और एक पंद्रह का यन्त्र भी लें। इन सब के साथ माता पार्वती का पूजन करें। इन सारी वस्तुओं को 40 दिन तक घर में ही रहने दें। 40 दिन बाद इन चीजों को किसी जरूरत मंद को दान करे। इससे विवाह के मार्ग की सारी बाधाओं को दूर कर देगा और शीघ्र से आपके प्रेम विवाह के संकेत नज़र आने लगेंगे|
प्रेम विवाह के लिए लड़की को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए। इस दिन पीले रंग के कोई वस्तु दान करें, और पीले वस्त्र पहने। ध्यान रहे इस दिन दिन में न सोयें| और भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की आराधना करे और अपने प्रेम विवाह के बारे में मन ही मन प्रार्थना करे।
भगवान शिव की आराधन करे। शिवलिंग पर जल और बिल्व पत्र अर्पित करे और मन ही मन अपने प्रेम विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करे।