हिन्दू धर्म ने हर एक चीज का अपना एक अलग महत्व होता है। वैसे ही नवरात्रि का। नवरात्रि में 9 दिनों से माता की विधि विधान से पूजा और अर्चना की जाती है और व्रत किया जाता है। साथ ही कई व्यक्ति घर में अखंड ज्योत जलाते है। लेकिन क्या आपको पता है की नवरात्रि में व्रत रहने और अखंड ज्योत के साथ कई अन्य चीजों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप नवरात्रि में ऐसा कुछ काम करते है जिसे करना वर्जित है तो आपको व्रत का फल प्राप्त नहीं होगा साथ ही इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और माँ का आशीर्वाद भी नहीं मिलता है। आइये जानते है नवरात्रि में क्या काम वर्जित है ।
नवरात्रि में व्यक्ति को ना तो बाल कटवाने, न ही सेविंग करवाए और साथ ही बच्चो का मुंडन करवाना भी अशुभ माना जाता है।
अखंड ज्योति प्रज्वलित करे तो घर को कभी भी खाली नहीं छोड़े साथ ही अखंड ज्योति कभी भी बुझ ना पाये।
नवरात्रि में नौ दिन तक नॉनवेज नहीं खाये।
विष्णु पुराण में कहा गया है की नौ दिन तक दिन में सोये नहीं। सोने से व्रत में किये गए सारे प्रयास विफल हो जाते है। और माँ का आशीर्वाद भी प्राप्त नहीं होता है।
माँ दुर्गा के मंदिर में 21 केलों का भोग लगाए और प्रसाद बाटे इससे हर मुराद पूरी होगी।
हर दिन पूजा पाठ के बाद माँ दुर्गा स्तुति का पाठ करे। इससे घर में दरिद्रता और बीमारी ख़त्म होगी।
नवरात्रि के दिनों में मंगलवार का विशेष महत्व होता है क्यों यह दिन वीर बजरंग बलि को समर्पित है। माँ दुर्गा और हनुमान जी की पूजा को साथ में करने पर शुभ फल प्राप्त होता है साथ ही मनोकामना भी जल्द पूरी होती है।