Best Astrology Solution Blog > astrology > जानिए कौन-से रंग के जूते बिजनेस में लेकर आ सकते भारी नुकसान
ज्योतिष के अनुसार इंसान की हर दैनिक चीजों का संबंध किसी ना किसी ग्रह से होता है। अगर कोई वस्तु किसी ग्रह को प्रभावित करती है तो उस इंसान को अपने जीवन में बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
यहां पर हम बात करने जा रहे है पैरो में पहने जाने वाले जूते की। जूतों का संबंध शनिदेव से माना जाता है। जूतों का असर अपने करियर और भाग्य पर भी पड़ता है। बिजनेस और कारोबार में हानि और परेशानियों से बचने के लिए आईये जानते है किस रंग के जूते पहनने से बचना चाहिए।
नौकरी बिजनेस और किसी जरुरी काम पर जाते समय ब्राउन रंग के जूते पहनने से बचना चाहिए। इनसे पैसे और पोजीशन को नुकसान पहुँचता है।
बैंकिंग और एजुकेशन से जुड़े लोग को ब्रॉउन और कॉफी रंग के जुते नहीं पहना चाहिए। अन्यथा नौकरी खतरे में पड़ सकती है।
अगर आप मेडिकल और लोहे के किसी फील्ड से जुड़े हुए है तो आपको सफेद रंग के जूते नहीं पहना चाहिए। यह आपकी परेशानी का कारण बन सकते है।
अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो भूल कर भी कटे फ़टे जूते पहन कर नहीं जाये। ऐसा करना आपके लिए बैडलक हो सकता है।
अगर आप पानी से संबंधित और आयुर्वेदिक से जुड़े क्षेत्र में काम करते है तो आपको कभी भी नीले रंग के जूते नहीं पहना चाहिए।
चुराए हुए और गिफ्ट में लिए जूते नहीं पहना चाहिए। ये आपकी तरक्की और बिजनेस में रुकावट डाल सकते है।