जैसा कि हम जानते है कि वसंत पंचमी त्योहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। इस बार वसंत पंचमी का त्योहार 16 फरवरी 2021 को है।
वसंत पंचमी के दिन आप मां सरस्वती वाणी, लेखनी, प्रेम, सौभाग्य, विद्या, कला, सृजन, संगीत और समस्त ऐश्वर्य को प्रदान करती है। हिन्दू धर्म में परिणय सूत्र में बंधने के लिए भी वसंत पंचमी का दिन सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।
शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोहे, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोहे
मिठाई से भोग लगाकर सरस्वती कवच का पाठ करें. मां सरस्वती जी के पूजा के वक्त इस मंत्र का जाप करने से असीम पुण्य मिलता है
Like and Share our Facebook Page.